motivate for blogging

Hello friends आज के पोस्ट में आप लोगों का welcome है l आज की पोस्ट ब्लॉगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट है l अभी कुछ time से blogging में new bloggers को मजा नही आ रहा है l साथ ही जो पुराने ब्लॉगर हैं वो भी traffic की वजह से demotivate हो रहे हैं l

हर old ब्लॉगर जानते हैं की blogging में खुद को motivate करना या रखना कितना जरुरी होता है l अगर हमें हमेशा लोगों के लिए new पोस्ट नयी जानकारी अपने blog में शेयर करनी है तो इसके लिए आपको खुश रहना होगा l क्योंकि ख़ुशी के समय mind में blogging के बारे में बहुत सारी बातें आती हैं l

अगर आपको blogging में long time तक time expend करना है तो खुद को motivate करना सीखना होगा साथ में क्या , क्यों और कैसे के बारे में जानना होगा l अगर आप खुद motivate रहते हैं तो आप जो भी पोस्ट लिखोगे वो आपको सबसे ज्यादा visitor देगा l

और अगर आप खुद को motivate करना सीख गए तो फिर आप blogging में खुद की अलग ही पहचान बना सकते हैं l तो चलिए जानते हैं blogging में ब्लॉगर  खुद को motivate कैसे करें ?

खुद को motivate कैसे करे ?

देखा जाये तो blogging कुछ लोगों के लिए boring सा हो जाता है l क्योंकि उनके अन्दर खुद को motivate करने का ताकत नही होता l और जो लोग खुद को motivate करना सीख जाते हैं वो ही हर्ष agrawal और जुमेदीन खान की तरह बनते हैं l

1. Social Media को छोड़कर  blogging में ध्यान लगायें

friends  मैं जानता हूँ social media हमारे blogging career के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं l social media की हेल्प से हम अपने visitors से connect रह सकते हैं लेकिन अगर अगर आपने इसी चक्कर  में अपने blog पर ध्यान नही दे पा रहे हैं तो आपको अभी से ये गलती सुधार लेनी चाहिए l

फर्स्ट आप ऐसे ब्लॉगर नही है जिसके पास पोस्ट लिखने के लिए टीम है l पोस्ट आपको खुद ही लिखना है l और इसके लिए आपको social media को पोस्ट लिखने तक तो बाय बोल देना चाहिए l अगर आप daily 2 hours facebook चलाते हैं तो इसको कम करके आधा घंटा ही रखें l

बाकि डेढ़ घंटे आप या तो पोस्ट लिखे या other blogs को read करें l मैंने भी blogging के  starting में बहुत ज्यादा social media में time waste किया लेकिन बाद में मुझे इसका side effect भी हुआ l इसके बाद से मैंने 24 hours में सिर्फ 1  hours ही facebook use करता हूँ l बाकि time blogging और पढाई को देता हूँ l

और जब से social media से दूर हुआ हूँ पोस्ट लिखना थोड़ा easy और fast लग रहा है l मतलब पहले पोस्ट write करते  time facebook open कर लेता था जिस कारण 1 दिन में 1 पोस्ट भी नही लिख पाता था लेकिन अब 2 पोस्ट आराम से ready हो जाता है l

आप social media को time पास की चीज न बनाकर इसका उपयोग सही करते हैं तो आपको blogging में demotivate कोई  नही कर पायेगा l मेरे कई bloggers friends हैं जो social media बहुत ही कम use करते हैं l और आज blogging में वो अच्छा नाम बना रहे हैं l

मेरे हिसाब से social media बहुत से लोगों के लिए एक शाप  की तरह है जो bloggers के life को बिगाड़ भी देता है l और ऐसा कईयों के साथ हुआ भी होगा l

2. खुद को इनाम दें 

friends जब हम कोई अच्छा work करते हैं और कोई हमें इनाम देता है तो हमारे अन्दर और भी ज्यादा जोश आ  जाता है l उसी तरह अगर आप blogging में कुछ अचीव कर लेते हैं तो आपको इनाम देने वाला दूसरा कोई नही होता l

इस समय आप खुद को अपने उस अचीवमेंट के लिए इनाम दें l इनाम ऐसा होना चाहिए जो आपके लिए स्पेशल हो और आपको और भी hardwork करने के लिए motivate करे l कई successful लोग इस बात से सहमत हैं की किसी का मनोबल बढ़ाना है तो उसको उसके काम के लिए इनाम मिलना जरुरी है l

फिर आप खुद देखिये वो आदमी बहुत कुछ कर लेगा l अगर आप करोगे तो आपको समझ आ जाएगा की सच में ये बहुत ही best तरीका है खुद को  blogging के लिए प्रेरित करने का l

3. पैसे के बारे में सोचना बंद करें

नए ब्लॉगर की सबसे बड़ी गलती ये है की वो कुछ ही time होने के बाद पैसे के बारे में सोचना start कर देते हैं l अगर वही सोच वो blogging करने में लगाएं पोस्ट लिखने में लगायें तो उनको उससे कई गुना ज्यादा पैसे मिल जायेंगे l

india के कुछ ऐसे bloggers हैं वो सिर्फ नाम कमाने के लिए या हेल्प करने के लिए ही blogging करते हैं l उन्हें पैसे का उतना लालच नही है l अगर वो पैसे के बारे में सोचते तो कभी भी इस मुकाम पर नही पहुँच पाते l बस जहाँ से start किये थे वहीँ पर ही रह जाते l

पैसा हर ब्लॉगर को demotivate कर रहा है l अगर कोई ब्लॉगर कुछ time work करता है फिर उसके बाद जल्दी से  पैसे मिल जाए ये सोचता है l और अगर उनको पैसे नही मिलते हैं तो कुछ ही time बाद blogging को leave कर देते हैं l

4. इनकम  रिपोर्ट को पढ़ें 


अगर आपको लगे की आपका मन blogging में नही लग रहा है तो आपको बड़े bloggers की इनकम रिपोर्ट read करनी चाहिए l अक्सर लोग एक ही मनोशक्ति के साथ पढ़ते हैं सिर्फ उनकी इनकम जानने के लिए लेकिन आप ये सोचे की आप उनके जितना नही कमा सकेंगे उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी l

अगर आप ऐसा सोचकर उनकी इनकम रिपोर्ट read कर रहे हैं तो  मैं  आपको विश्वास दिलाता हूँ आप जरुर motivate होंगे l बस आपको अपनी मानसिक सोच को थोडा सा बदलना होगा l इनकम रिपोर्ट को normally पढने से वो सिर्फ कुछ time के लिए प्रेरित करती है l

लेकिन उसको समझकर अगर आप इनकम रिपोर्ट read करते हैं l कैसे इस बन्दे ने इतना कमा लिया l ये इतना क्यों कमाता है l इसमें क्या चीज है जो मुझमे नही है l ये सोचकर read करने से हमें बहुत ही अच्छी motivation मिलती है l

5. Haters को अनदेखा करो 

कोई भी ब्लॉगर हो उसके blog का एक न एक hater जरुर होता है l क्योंकि अभी का time कम्पटीशन का time है l और एक ब्लॉगर दूसरे ब्लॉगर से आगे जाना चाहता है l और जो ब्लॉगर मेहनत करता है वो आगे बढ़ जाता है l और जो मेहनत नही करता वो वही का वही रह जाता है l

और वो पहले ब्लॉगर जो success हो रहा है उसको हेट करने लगता है l और उस blogger को demotivate करने की कोशिश करता है l अगर आपके केस में भी ऐसा है तो आप भी इन haters को ignore करें इनके ऊपर ध्यान देने से blog में ध्यान नही दे पाएंगे l

मेरे हिसाब से haters लोगों पर ध्यान देना सबसे बड़ी बेवकूफी का काम है l इसमें सिर्फ हमारा ही घाटा है और कुछ नही l आप अगर haters पर ध्यान देंगे तो  आपके दिमाग में वैसी ही मानसिकता आ जाती है और आप disturb हो जाते हैं l

6. Basic To Advance 

हर  new ब्लॉगर चाहता है की वो एक pro ब्लॉगर बने कई लोग सोचते हैं की वो लोग कुछ ही समय में top बन जायेंगे या अपने आपको pro समझते हैं l और यही उनकी गलती है l वो उसी time सीखना कम कर देता है l और उसका मनोबल भी थोडा थोड़ा करके गिरने लगता है l

बेसिक से शुरू करने से बहुत ही अच्छी blogging की जा सकती है l क्योंकि starting से blogging करने से हमें बहुत कुछ starting में सीखने से मिलती है जो हमें आगे काम में आ सकती है l आप जो भी पोस्ट करें खुद सीखने के बाद करें l

7. खुद पर भरोसा रखें 

भाई अगर आप किसी दूसरे पर भरोसा नही करते विश्वास नही करते ये ठीक है लेकिन अपना मनोबल अगर बढ़ाना है l खुद को खुद से प्रेरित करना है तो आपको अपने ऊपर विश्वास रखना होगा की मैं इस काम को धीरे धीरे करके कर सकता हूँ l

आप किसी बड़े प्रोजेक्ट को जैसे आराम से करते हैं वैसे ही blogging को धीरे धीरे आगे बढ़ाये जिससे आपको आपके मेहनत का फल मिलता रहेगा l और आप long term तक खुद को motivate रख पाएंगे l याद रखें खुद पर भरोसा रखना ही खुद को motivate करना है l

8. blogging को business की तरह रखें 

friends आप जानते होंगे जितने भी बड़े businessman होते हैं वो अपना business जब start करते हैं तो long term के लिए start करते हैं l वो 5-10 साल के लिए start करते हैं मतलब वो सोचते हैं 10 बाद में success होंगे तो चलेगा l उनको कोई भी जल्दबाजी नही होती l

और यही business प्लान उनको एक success फुल businessman बना देती है l और अगर आप भी blogging को एक long term business बनाकर उस पर work करेंगे तो आप जरुर success हो जायेंगे l अगर विश्वास न हो तो mukesh अंबानी से जाकर पूछ सकते हैं l

9. interesting topic 


friends अगर आपको motivate रहना है तो आपको उसके लिए एक best topic choose करनी होगी l आप जितना interesting topic choose करते हैं आप उतने  ज्यादा पोस्ट blog में शेयर करेंगे आप हमेशा प्रेरित रहोगे हमेशा उस पर नयी चीज करते जायेंगे l

ex. - अगर आपका interest भूतों में है और आपको एक नेता बनने के लिए कहा जायेगा तो आप नेता बनने के बाद भी अपना work सही तरीके से नही कर पाओगे l आपको हमेशा मुसीबत झेलनी पड़ेगी वैसे ही blogging में पोस्ट के लिए नए ideas search करने में आपको मन नही लगेगा l

निष्कर्ष 

तो friends मैंने ऊपर जो 9 point cover किया है वो आपको जरुर समझ में आया होगा l अगर आप खुद को motivate करने में success हो जायेंगे तो कोई कितना भी कोशिश कर ले आपको demotivate नही कर पाएंगे l और आप properly blogging कर पाएंगे l

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल करना है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं l हम आपके सभी सवालों के जवाब जरुर देंगे l और अगर ये पोस्ट आपको helpful लग रही है तो अगर आपका भी कोई friends demotivate हो गया होगा उसको इस पोस्ट की लिंक जरुर दें l a

    और इस पोस्ट को social media पर जरुर शेयर करें l 

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]